शिमला : शिमला के समीप नेरी पंचायत की ब्यूंट खड्ड में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि रविवार को 24 वर्षीय शोघी निवासी युवक विवेक अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने उतरा था। खड्ड में पानी काफी ज्यादा था और वे उसकी गहराई में चला गया, जहां वह अचानक डूब गया। वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे डूबते हुए देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस और दमकल के जवान मौके पर पहुंचे और युवक की तलाश शुरू की। दमकल और पुलिस कर्मियों की मदद से लगभग 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। बताया जाता है कि विवेक का शव लगभग 35 फुट गहरे पानी में समा गया था। जिसको निकालने में 5 घंटे का समय लगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी भेज दिया गया है।
