शिमला: प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने नाले में सेब फेंकने वाले बागवान पर लगाया 1 लाख जुर्माना

शिमला: हिमाचल प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने रोहड़ू के बलासन निवासी बागवान यशवंत को नाले में सेब फेंकने के मामले में एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बोर्ड के अनुसार 30 जुलाई को नाले में सेब फेंकने का मामला प्रकाश में आया था।  इसमें कुछ लोग नाले में सेब फेंकते हुए पाए गए। इस संबंध में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से बागवान को 10 और 24 अगस्त, 2023 को नोटिस भी जारी किए। लेकिन बागवान की ओर से बोर्ड के नोटिस का जवाब न देने पर प्रदूषण नियंत्रण एक्ट और एनजीटी के आदेशों की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई की गई है। पर्यावरण क्षतिपूर्ति के रूप में यह जुर्माना लगाया गया है।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अनिल जोशी की ओर से जुर्माना राशि से संबंधित नोटिस जारी किया गया है। इसमें बागवान को 15 दिन के भीतर अनुपालना रिपोर्ट देने की बात कही गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed