IIT Mandi: आईआईटी मण्डी में रैंगिंग, 72 छात्रों पर कार्रवाई; 10 विद्यार्थी 6 माह के लिए निलंबित

शिमला: आईआईटी मण्डी में कथित तौर पर सीनियर बैच के छात्रों द्वारा प्रथम बैच के छात्रों की रैगिंग का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह रैगिंग पिछले महीने हुई थी। जिसकी शिकायत संस्थान के एंटी रैगिंग सेल में की गई थी। इसके बाद संस्थान ने 72 छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 10 छात्रों को 6 महीने के लिए निलंबित कर दिया है।

आईआईटी प्रबंधक ने प्रैस विज्ञप्ति जारी करके माना कि संस्थान में रैगिंग की एक घटना सामने आई, जिसमें पता चला कि फ्रैशर्स के साथ रैगिंग की घटना में बीटैक के कुछ छात्र शामिल थे। जुर्माने के तौर पर कुछ विद्यार्थियों को 15000 रुपए और 20 घंटे की सामुदायिक सेवा, कुछ को 20000 रुपए और 40 घंटे की सामुदायिक सेवा और कुछेक को 25000 रुपए और 60 घंटे की सामुदायिक सेवा के साथ-साथ 10 छात्रों का दिसम्बर, 2023 तक शैक्षणिक और छात्रावास से निलंबन किया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed