कुल्लू : मनाली से लेह-लद्दाख जा रही एक टैंपों-ट्रैवलर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें एक विदेशी महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 6 पर्यटक घायल हो गए हैं। घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल केलांग में प्राथमिक उपचार देने के बाद कुल्लू के लिए रैफर कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह दर्दनाक हादसा सोमवार सुबह हुआ जब एक ट्रैवलर (JK-10-3183) मनाली से सैलानियों को लेह की तरफ लेकर जा रही थी। अचानक वह अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। मृत महिला व घायल 4 पुरुष इजराइल के बताए जा रहे हैं जबकि एक महिला अमेरिका और चालक लेह-लद्दाख का रहने वाला है।