- कोई होटल व्यवसायी इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो होगी सख्त कार्यवाही
- पर्यटक किसी भी तरह की शिकायत के लिए कर सकते हैं दूरभाष संख्याः 0177-2625939, 2654589 व 2832498 पर सम्पर्क
शिमला: कोई भी होटल व्यवसायी पर्यटकों से पानी की अतिरिक्त राशि न वसूले। निदेशक पर्यटन विभाग सुदेश मोक्टा ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में पर्यटन विभाग द्वारा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि कोई होटल व्यवसायी इन आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पर्यटन विभाग द्वारा पर्यटकों की मदद के लिए हर सम्भव कदम उठाए जा रहे हैं। पर्यटक किसी भी तरह की शिकायत के लिए दूरभाष संख्याः 0177-2625939, 2654589 और 2832498 पर सम्पर्क कर सकते हैं।