नालागढ़ : कालूझिंडा में गैंगस्टर व पुलिस की मुठभेड़

वेटनरी सहायक फार्मासिस्ट को गोली लगने से मौके पर मौत

कांगड़ा : हिमाचल के कांगड़ा जिले उपमंडल फतेहपुरएक में एक वेटनरी सहायक फार्मासिस्ट की जंगल में शिकारी की गोली लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली युवक के सिर में लगी। जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर फतेहपुर पुलिस को सूचना मिली कि पंचायत समलेट के मोहली गांव के सतबड़ के जंगल में शिकारी की बंदूक से निकली गोली युवक को जा लगी। उस समय राज कुमार सुपुत्र गिरजा राम निवासी मोहली पोस्ट ऑफिस हटली तहसील फतेहपुर (27) जंगल में जा रहा था। शिकारी की गोली युवक के सिर पर लगी जिससे उसकी मौत हो गई। जैसे ही इसकी सूचना फतेहपुर पुलिस को मिली पुलिस की टीम ने हेड कांस्टेबल कपिल कुमार की अगुवाई में मौके पर पंहुच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी फतेहपुर सुरेश कुमार ने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

राज कुमार परिवार का इकलौते बेटा था। बताया जा रहा है कि राज कुमार पशुपालन विभाग में बतौर सहायक फार्मासिस्ट के तौर पर गांव पलाखी में तैनात था। वहीं शिकारी सुशील सिंह पुत्र विधि सिंह भी स्थानीय निवासी है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *