- सुनील शर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत को गहरी क्षति
शिमला: प्रदेश के समाचार पत्र “दिव्य हिमाचल” के राज्य ब्यूरो प्रमुख सुनील शर्मा का आज सुबह अचानक निधन हो गया। बताया जा रहा है कि वो घर पर अकेले थे। वहीं वह जब दोपहर तक भी अपने ऑफिस नहीं पहुंचे और उनके द्वारा कोई फ़ोन नहीं उठाया गया तो उनके सहयोगी उन्हें देखने घर पहुंचे। जहाँ उन्हें मृत अवस्था में पाया गया। वह काफी समय से जहां दैनिक समाचार पत्र दिव्य हिमाचल से जुड़े थे। सुनील शर्मा के निधन से शिमला में मीडिया कर्मी शोकाकुल हैं। “हिम शिमला लाइव” परिवार ने सुनील शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए,उनके परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। वे मूलत बिलासपुर के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि हृदयगति रुकने से उनका देहांत हुआ है।
- निधन पर भाजपा नेताओं ने शोक जताया
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद शांता कुमार, सांसद अनुराग ठाकुर, वीरेंद्र कश्यप व राम स्वरुप शर्मा आदि ने दिव्य हिमाचल के ब्यूरो चीफ सुनील शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। भाजपा नेताओं ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे व परिवार को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। भाजपा नेताओं ने कहा कि सुनील शर्मा के निधन से पत्रकारिता जगत को काफी क्षति हुई है ।