शिमला : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा में मौजूदा वित्त वर्ष का अपना पहला अनुपूरक बजट पेश किया। उन्होंने 3327.47 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट सदन में पेश किया। इसमें से गैर योजना स्कीमों पर 1816.6 करोड़ रुपए और योजनागत स्कीमों को 1005.71 करोड़ रुपए और केंद्रीय प्रायोजित स्कीमों के लिए 505.69 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। इस अनुपूरक बजट में गैर योजना व्यय में मुख्यतः 392.69 करोड़ रुपए ऋणों की वापसी, 317.42 करोड़ रुपए ब्याज भुगतान, 246.8 करोड़ रुपए शिक्षा, 177.29 करोड़ रुपए विभिन्न जलापूर्ति स्कीमों के प्रचालन व रखरखाव, 96.29 करोड़ रुपए चिकित्सा और लोक स्वास्थ्य, 91.18 करोड़ रुपए हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के पेंशन भुगतान व अन्य भुगतान को, 74.54 करोड़ सामाजिक सुरक्षा कल्याण के लिए प्रावधित किए गए हैं। योजना स्कीमों के तहत मुख्यतः 249.12 करोड़ रुपए विभिन्न सड़कों, भवनों व पुलों के निर्माण, 140.21 करोड़ रुपए विद्युत विकास, 125.46 करोड़ रुपए माध्यमिक, उच्चतर विद्यालयों और कॉलेजों के भवनों के निर्माण, मिड-डे-मील, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी व अभिभावक-अध्यापक संघ द्वारा नियुक्त कर्मचारियों के वेतन, 72.47 करोड़ रुपए रेलवे व विधायक निधि इत्यादि के लिए और 69.77 करोड़ रूपए सिविल अस्पतालों के भवनों के निर्माण के लिए प्रावधित किए गए हैं।