हिमाचल : प्रदेश में 7 पंचायत सचिव सहित 2 पंचायत इंस्पेक्टर निलंबित..
हिमाचल : प्रदेश में 7 पंचायत सचिव सहित 2 पंचायत इंस्पेक्टर निलंबित..
हिमाचल: प्रदेश राज्य चुनाव आयोग ने चुनाव संबंधी कार्यों में लापरवाही बरतने पर सात पंचायत सचिवों, एक निरीक्षण व एक उप निरीक्षण को निलंबित कर दिया है। जिला चंबा के विकास खंड भरमौर में तीन पंचायत सचिव और एक पंचायत उप निरीक्षक को निलंबित कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश राज्य चुनाव आयोग की ओर से जारी किए हैं।
कर्मचारियों ने वर्ष 2025 की सूची के बजाय 2022 की सूची मतदाताओं के निरीक्षण के लिए उपलब्ध करवा दी। सूची में ग्राम पंचायत औरा, बजोल और होली में तैनात पंचायत सचिवों को निलंबित किया है, जबकि खंड विकास कार्यालय भरमौर में कार्यरत पंचायत उप निरीक्षक को भी निलंबित किया है। जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज ने बताया कि इस संबंध में आदेश मिले हैं। मतदाता सूची कार्यों में इन कर्मचारियों ने लापरवाही बरती है। इनके मुख्यालय जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय तय कर दिए हैं। इसी तरह पंचायत निरीक्षक निहरी के अलावा झुंगी, बेहली, बाई और शेगल पंचायत के सचिवों को भी निलंबित कर दिया गया है।