कांगड़ा: वैन दुर्घटनाग्रस्त,पति- पत्नी की मौके पर ही मौत, दो मासूम बाल-बाल बचे
कांगड़ा: वैन दुर्घटनाग्रस्त,पति- पत्नी की मौके पर ही मौत, दो मासूम बाल-बाल बचे
कांगड़ा: कांगड़ा-कछियारी बाइपास पर गुरुवार को एक तेज रफ्तार मारुति वैन सड़क किनारे बने पत्थर के डंगे (दीवार) से जा टकराई, जिसमें एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। इस भयानक टक्कर में उनके दो छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए।
दुर्घटना वीरवार दोपहर को हुई। हादसा इतना भयंकर था कि पति-पत्नी को कड़ी मशक्कत के बाद वैन से निकाला गया। कुलदीप (30) पुत्र होशियार सिंह निवासी भाटी डाकघर स्कोट तहसील नगरोटा बगवां अपनी पत्नी तमन्ना (26), बेटी परेक्षा (4) और बेटे सक्षम (6) के साथ भैयादूज पर अपने ससुराल जा रहा था।कुलदीप टैक्सी चलाता था और परिवार का पालन-पोषण करता था। वीरवार दोपहर को वह घर से निकले ही थे कि कुछ दूरी पर बाईपास पहुंचते ही उनकी गाड़ी डंगे से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी की मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि वाहन चालक ने वैन से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते यह हादसा हुआ। इस हादसे में पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ गाड़ी में पीछे बैठे दो बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। पुलिस ने मामला दर्ज को हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।