हिमाचल: प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट..
हिमाचल: प्रदेश में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट..
हिमाचल: प्रदेश के अधिकतर भागों में आज बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 28 जनवरी तक प्रदेश के सात जिलों में कोल्ड वेव (शीत लहर) को लेकर अलर्ट जारी किया है, जबकि अगले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट की चेतावनी दी गई है। कुछ जगहों पर एक या दो बार भारी बारिश-बर्फबारी भी हो सकती है। चंबा, कुल्लू, किन्नौर व लाहौल-स्पीति के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। अगले 15 घंटों में चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल, स्पीति और शिमला जिलों में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी होने की प्रबल संभावना है।जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर जिले के लिए बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 1 फरवरी को राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने के आसार हैं। 28, 30 और 31 जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है। 29 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। 2 फरवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी की संभावना है।