शिमला: बिजली बोर्ड ने 5 दिन में किए 12,229 ट्रांसफार्मर बहाल
शिमला: बिजली बोर्ड ने 5 दिन में किए 12,229 ट्रांसफार्मर बहाल
शिमला: हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड ने प्रदेश के उपभोक्ताओं को प्रभावी विद्युत प्रदान करने के लिए और इस सर्दी में ठंड से निजात देने के लिए दिन और रात कार्य कर पिछले पांच दिनों में पूरे प्रदेश में 12,229 ट्रांस्फारमर बहाल किए हैं। शिमला जिले के रामपुर और लाहौल-स्पिती जिले के काजा में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह बहाल हो गई है। अब केवल पूरे प्रदेश में 1074 ट्रांस्फारमर बहाल किए जाने हैं जिनपर भी दिन-रात इस खराब मौसम में भी तकनीकी कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि आज सुबह से ही खराब मौसम के दृष्टिगत प्रदेश के ऊंचे इलाकों में एक बार फिर से भारी बारिश और बर्फ के फांहे गिरने शुरू हुए हैं जो अभी तक भी जारी हैं। भारी बारिश और बर्फ से एक बार फिर से विद्युत अधोसरंचना जैसे विद्यतु खंबों, बिजली के तारों का टुटना और ट्रांस्फारमर बन्द होने शुरू हो गए हैं जिससे आज दिन में भी नए 209 ट्रांस्फरमर बंद हो गए हैं जिनको बहाल करने का कार्य भी जारी है। रिकांगपिओं क्षेत्र में भारी बर्फ के कारण अभी 17 ट्रांस्फारमर बंद है। भारी बारिश और बर्फ के कारण विद्युत ठीक करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। गौरतलब है कि 23 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी के कारण प्रदेश की विद्युत अधोसंरचना को बहुत नुकसान पहुंचा है लेकिन बिजली बोर्ड के कर्मचारियों और अधिकारियों ने युद्ध स्तर पर कार्य कर प्रदेश के काफी हिस्सों मे विद्युत आपूर्ति को बहाल करने में सफलता हासिल की है।