महिला दिवस के अवसर पर सभी महिलाओं को “हिम शिमला लाइव परिवार” की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। अपनी पत्रकारिता कार्यक्षेत्र के दौरान मुझे अभी कुछ समय पहले ऐसी महिलाओं से मिलने का सौभाग्य मिला जो अपने जीवन में अपनों के लिए तो खास हैं ही, लेकिन समाज के प्रति भी एक खास जिम्मेदारी निभा रहीं हैं। ये महिलाएं अपने जीवन में अपनी विशेष पहचान बनाए हुए अपनी जिन्दगी को सहजता और सादगी से जी रही हैं। इनमें से कोई राजनीति से जुड़ी हैं तो कोई सामाजिक कार्यकर्ता, शिक्षिका, हेल्थ व बिजनेस से जुड़ी हैं तो कोई सरकारी पद पर अधिकारी रह चुकी हैं।
मुझे इन सबसे मिलकर यह जानने का अवसर मिला कि हर नारी चाहे वो बहु-बेटी हो या माँ हो। सभी के जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं परन्तु हर महिला को अपने आत्मसम्मान के साथ-साथ जीने का अधिकार है। खुद के सम्मान के साथ-साथ हर बहु-बेटी और माँ के आत्मसम्मान के लिए भी प्रत्येक महिला को खड़े होना चाहिए।
हे नारी…स्वयं को पहचान, तुझ में शक्ति अपार है,
तू है तो ही समस्त ये संसार है।
खुद की तू पहचान बना, आगे बढ़ पल-पल,
स्वयं को नमन कर और आगे बस बढ़ चल।
हौंसला रख, मुशिकलों से घबराना न,
ठोकर मार उसे जो तेरा सम्मान करना जाने न।
बढ़ चल, बढ़ चल, नई राहें तेरा रस्ता तके हैं,
तू एक तूफान है तुझे भला कौन रोक सके है।
सेवा करती रही तू सदा सबकी श्रद्धा बन,
अंधेरों में सिमटी जिंदगी का अब तू आप योद्धा बन।
“स्वयं को नमन कर और बस आगे बढ़ चल… बढ़ चल”