- हाथों के रंग को साफ तथा मुलायम करने के लिए थोड़ी-सी चीनी में नींबू का रस मिलाकर हाथों की त्वचा पर हल्के से मालिश करें
बाहर निकलने से पहले हाथों पर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें
और बाद में गुनगुने पानी से हाथ धो लें।
- हाथों के लिए बेसन, दही तथा हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाकर लगाएं और इस पेस्ट को 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें। बाद में इसे हल्का सा रगड़ें और फिर सादे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो-तीन बार दोहराएं।
- शुष्क व सांवली त्वचा वाले हाथों के लिए दो चम्मच सूरजमुखी तेल, 2 चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच खुरदरी चीनी मिलाकर पेस्ट बना लीजिए, इस पेस्ट को हाथों पर 15 मिनट तक लगाएं, फिर हल्के हाथ से रगड़कर हटा दें। आप इस पेस्ट को हफ्ते में तीन बार लगा सकती हैं।
- हाथ की त्वचा की अत्यधिक खुश्की से निपटने के लिए एक चम्मच ग्लिसरीन को 100 मिली लीटर गुलाब जल में मिलाएं। इस मिश्रण को हाथ पर लगाने से त्वचा में नमी और कोमलता आ जाती है।
- यदि आपके हाथों पर घने रोयें हों तो हाथ भद्दे दिखते हैं। हाथों के अवांछित रोयें वैक्सिंग द्वारा साफ किए जा सकते हैं अथवा इन्हें ब्लीच भी कर सकते हैं। महीने में एक बार वैक्सिंग या ब्लीच करना पर्याप्त होता है।
- ज्यादा रूखे हाथों व नाखूनों के लिए एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच तिल का तेल और एक चम्मच गेहूं के बीजों का तेल मिलाकर मिश्रण बना लें, इसे अपनी त्वचा व नाखूनों पर रोज लगाएं।
- नारियल के तेल में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। त्वचा के इंफेक्शन की जगह पर अगर नारियल तेल का इस्तेमाल किया जाए तो यह जल्दी ठीक हो जाता है। इसे हाथों पर लगाकर मालिश करने से हाथ सुंदर बनते हैं और त्वचा का रूखापन समाप्त होता है।
- तेज गर्म पानी से हाथ को नहीं धोने चाहिए। दरअसल तेज गर्म और ज्यादा ठंडे पानी से हाथों की नमी पर असर पड़ता है। साथ ही तेज गर्म पानी से हाथों की त्वचा के जलने का भी खतरा बना रहता है। इसलिए हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि गुनगुने पानी का ही प्रयोग करें।
- हाथों की सुरक्षा के लिए इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाहर निकलने से पहले हाथों पर सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल जरूर करें, ताकि सूर्य की अल्ट्रावॉयलेट किरणों का हाथों पर दुष्प्रभाव न पड़े।
