सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की चुनी गईं अध्यक्ष
सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की चुनी गईं अध्यक्ष
नई दिल्ली: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल का अध्यक्ष चुना गया है। पार्टी के नेता राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में कहा कि श्रीमती गांधी ने यह पद स्वीकार कर लिया है। इससे पहले, कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था कांग्रेस कार्यसमिति ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका निभाने का अनुरोध किया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल ने कार्यसमिति की बैठक के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कार्यसमिति का मानना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस एक मजबूत तथा सतर्क विपक्ष की भूमिका निभायेगी।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीपीपी अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी के नाम का प्रस्ताव रखा और गौरव गोगोई और तारिक अनवर ने इसका समर्थन किया। संसद के सेंट्रल हॉल में हुई बैठक में सांसदों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। बैठक से बाहर निकलते ही, कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि सोनिया गांधी को सर्वसम्मति से कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) का अध्यक्ष चुना गया है। वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह अच्छी बात है कि वह (सोनिया गांधी) दोबारा कांग्रेस संसदीय दल (सीपीपी) के रूप में निर्वाचित हुई हैं, और वह हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी।