बिलासपुर : रेन शैल्टर में बैठे व्यक्ति से पकड़ा 10.75 ग्राम चिट्टा

बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने स्वारघाट क्षेत्र में एक व्यक्ति को 10.75 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस की स्पेशल टीम स्वारघाट एरिया में गश्त कर रही थी। इसी दौरान टीम ने कैंची मोड गरामोड़ा मार्ग पर करमाला के पास नाका लगाया हुआ था और गाडिय़ों को चैक किया जा रहा था। इसी दौरान करमाला के पास पास रेन शेल्टर में एक व्यक्ति बैठा हुआ था, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर पकड़ा और जब उसकी चैकिंग की तो उसके पास से 10.75 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस की स्पेशल टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed