महामाई मंदिर व लंकारा वीर मन्दिर

स्थानीय देवताओं के पौराणिक मन्दिर में सिमटा “कोटखाई”
महामाई मंदिर व लंकारा वीर मन्दिर : कोटखाई का महामाई मंदिर और लंकारा वीर मन्दिर स्थानीय लोगों के साथ-साथ यहां आने वाले हर व्यक्ति के लिए आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है साथ ही एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल भी है। यह दोनों मन्दिर हरी-भरी वादियों के मध्य क्यारी गाँव में स्थित है। क्षेत्र का शांतिपूर्ण वातावरण दूर-दराज के क्षेत्रों से पर्यटकों को आकर्षित करता है। मंदिर में वर्ष भर स्थानीय लोगों के साथ बाहर से आने वाले लोगों का भी आना-जाना लगा रहता है। महामाई मन्दिर में आकर लोग जहां अपनी मन्नतें मांगते हैं वहीं मनोकामना पूरी होने पर माता का धन्यवाद करते हैं।
नेरा घाटी, कोटखाई: क्षेत्र में नेरा घाटी एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जो अपनी लुभावने सौंदर्य के लिए विख्यात है। यह जगह पिकनिक स्पॉट भी है। यहां घूमने के लिए एक दिन का कार्यक्रम बनाया जा सकता है।
किआला वन, कोटखाई: कोटखाई का किआला वन एक लोकप्रिय पर्यटक स्थल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। जगह का ठंडा और शांत वातावरण देश भर से पर्यटकों को आकर्षित करता है।

कोटखाई की वादियां
ढिल्लन तालाब, कोटखाई : कोटखाई में जंगलों के बीच स्थित ढिल्लन तालाब एक सुंदर तालाब है। क्षेत्र के मूल

“कोटखाई