शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में 19 जनवरी यानी सोमवार को कैबिनेट बैठक होगी। यह बैठक सुबह 11 बजे बजे राज्य सचिवालय में शिखर सम्मेलन हाल में होगी। इस बैठक के लिए संबंधित सचिवों को एजेंडा तैयार करने के निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग ने दे दिए हैं। बैठक में बजट सत्र के प्रारूपों को तैयार करने पर निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा बैठक में राज्य सरकार पंचायत चुनाव को लेकर निर्णय ले सकती है।