ताज़ा समाचार

शिमला: अनिरुद्ध सिंह ने फागू-ठियोग छात्र कल्याण संगठन द्वारा आयोजित “शोभला ठियोग” समारोह में की मुख्यातिथि के रूप में शिरकत

शैक्षणिक एवं मानसिक तनाव कम करने में सांस्कृतिक गतिविधियां अहम – अनिरुद्ध सिंह

शिमला : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि शैक्षणिक एवं मानसिक तनाव को कम करने के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां बहुत जरूरी है ताकि युवाओं का भरपूर मनोरंजन हो सके और वह नशे से दूर रहकर अपने भविष्य को संवार सके। 

वह आज गेयटी थिएटर शिमला में फागू-ठियोग छात्र कल्याण संगठन द्वारा आयोजित “शोभला ठियोग” समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होने के उपरांत ठियोग-फागू क्षेत्र से आए जनसमूह को संबोधित करते हुए जानकारी दे रहे थे।
उन्होंने दोनों छात्र कल्याण संगठनों को भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि पूरे वर्ष अध्यापक एवं अभिभावक बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए लगातार प्रयास करते रहते है जिससे बच्चे काफी तनाव महसूस करते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को तनाव मुक्त करने के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही सहायक सिद्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमारे सामाजिक जीवन में मेल-मिलाप को बढ़ाने और समृद्ध संस्कृति को संजोए रखने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वह नशे से दूर रहते हुए एक सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े और बेहतर भविष्य के लिए एक लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करने के लिए भरसक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि फागू ठियोग क्षेत्र के युवाओं की यूनिटी अभी भी बरकरार है जिसे भविष्य में भी बनाए रखने का उन्होने आह्वान किया ताकि विकास एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में यह क्षेत्र और आगे बढ़ सके।
कार्यक्रम में नाटी किंग कुलदीप शर्मा द्वारा अपनी गायकी से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया गया। फागू ठियोग क्षेत्र के उभरते युवा कलाकारों ने भी अपनी अपनी प्रस्तुतियां दीं और स्कूलों से आमंत्रित स्कूली छात्र छात्राओं ने भी पहाड़ी नाटियों सहित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
मुख्यातिथि द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों तथा संगठन के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed