राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस पर 153544 बच्चों को दी जाएगी एल्बेंडाजोल की खुराक -उपायुक्त

1 से 19 वर्ष तक की आयु के इन बच्चों में 69946 सरकारी स्कूलों के बच्चे, 48725 निजी स्कूलों के बच्चे, 5138 स्कूल छोड़ चुके बच्चे तथा 26542 आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे शामिल

ऊना:  राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस के अवसर पर 29 नवंबर को जिला ऊना के 153544 बच्चों को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। 1 से 19 वर्ष तक की आयु के इन बच्चों में 69946 सरकारी स्कूलों के बच्चे, 48725 निजी स्कूलों के बच्चे, 5138 स्कूल छोड़ चुके बच्चे तथा 26542 आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा 28328 बच्चों को विटामिन ए की खुराक तथा 7080 बच्चों को एल्बेंडाजोल की आदि खुराक दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा डायरिया नियंत्रण के उद्देश्य से 20 नंबर से 4 दिसंबर 2023 जिला में एक विशेष अभियान चलाया जाएगा इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष की आयु तक के 35408 बच्चों को आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे। इस अभियान में स्कूली बच्चों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को भी लक्षित किया गया है इसके अलावा विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को हाथ धोने के सही तरीकों वारे व्यावहारिक रूप से जानकारी दी जाएगी ताकि स्वच्छता के साथ-साथ संक्रमण से होने वाले रोगों से बचा जा सके।

उपायुक्त ऊना ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चों से संबंधित इन अभियानों व कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए सही समय पर कर्मचारियों का प्रशिक्षण तथा इस्तेमाल किए जाने वाली सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए ताकि निर्धारित लक्ष्यों को हासिल किया जा सके। बैठक में आभा पहचान पत्र तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में भी संक्षिप्त चर्चा की गई।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ संजीव कुमार वर्मा, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर सुखदीप सिंह सिद्धू, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेंद्र सिंह चंदेल, जिला पंचायत अधिकारी श्रवण कश्यप, जिला कार्यक्रम अधिकारी (आईसीडीएस) नरेंद्र कुमार सहित सहित विभिन्न चिकित्सा खंडों से खंड चिकित्सा अधिकारी गण भी उपस्थित थे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed