बिलासपुर: सीडीपीओ सदर के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 11 पद अधिसूचित

बिलासपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त 11 पदों को भरा जाना है, जिनमें आंगनबाडी कार्यकर्ता के 2 तथा सहायिकाओं के 9 पद शामिल है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के देलग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद, नगर परिषद बिलासपुर के निहाल-1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी एक पद भरा जाना है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बिलासपुर वार्ड नंबर-8 व लखनपुर में, ग्राम पंचायत नौणी के आंगनबाडी केन्द्र साईं फरडीया, ग्राम पंचायत कोठीपुरा के आंगनबाडी केन्द्र न्यायी सारली, ग्राम पंचायत कोटला के कोटला, ग्राम पंचायत सिकरोहा के साईं नोडवा, घ्याल पंचायत के घ्याल-2, छकोह पंचायत के समोग-कनेता तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के बघड़ आंगनबाडी केन्द्र में आंगनबाडी सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाएगा।

उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के इन पदों के लिए प्रार्थी सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्र द्वारा लाभान्वित सर्वेक्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक ना हो एवं इस सम्बन्ध मंे आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी 15 जनवरी, 2026 सायं 5 बजे तक अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय सदर में लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed