शिमला : चलौंठी में घरों को हुए नुकसान को लेकर कमेटी का गठन; कमेटी एक हफ्ते के भीतर पेश करेगी रिपोर्ट

घरों को हुए नुकसान का आंकलन करेगी कमेटी – उपायुक्त

शिमला: चलौंठी में फोरलेन निर्माण के कारण घरों में आई दरारों से हुए नुकसान को लेकर उपायुक्त अनुपम कश्यप ने एसडीएम शिमला ग्रामीण की अध्यक्षता ने कमेटी का गठन कर दिया है। इसके साथ ही स्टेट जियोलॉजिस्ट ने भी शनिवार को नुकसान के कारणों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने का कार्य शुरू कर दिया है। 

उपायुक्त ने कहा कि देर रात को सूचना मिलने के बाद ही प्रशासन ने प्रभावित घरों को खाली करवा दिया है। इसके साथ ही हर सम्भव सहायता जिला प्रशासन की ओर से प्रभावितों को मुहैया करवाई जा रही है। फिलहाल फोरलेन निर्माण कार्य पूर्ण रूप से रोक दिया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि प्रभावित हुए घरों के नुकसान का आंकलन करने के लिए कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी की अध्यक्षता एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा करेंगे। यह कमेटी एक हफ्ते के भीतर अपनी विस्तृत रिपोर्ट पेश करेगी। इस रिपोर्ट के अनुसार ही प्रभावितों को मुआवजा देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि स्टेट जियोलॉजिस्ट ने भी अपनी रिपोर्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया है। एक हफ्ते में अपनी रिपोर्ट देंगे।

उपायुक्त ने किया घटना स्थल का दौरा

उपायुक्त अनुपम कश्यप ने चलौंठी में प्रभावित घरों का निरीक्षण किया। इसके साथ प्रभावितों से बातचीत कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया। 

इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पंकज शर्मा, एसडीएम शिमला ग्रामीण मंजीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed