हिमाचल: प्रदेश कांग्रेस ने किए ‘मनरेगा बचाओ संग्राम’ को जिला समन्वयक नियुक्त

शिमला : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार ने प्रदेश में मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के सफल व प्रभावी आयोजन के लिए जिला समन्वयक नियुक्त कर दिए हैं।
इसमें शिमला जिला अमित भरमौरी, ऊना विकास ठाकुर,सोलन अमित नंदा, सिरमौर धर्मेंद्र धामी, चंबा सुरेंद्र सिंह मनकोटिया, काँगड़ा चेत राम ठाकुर, लाहुल स्पीति आरती निर्मोही, कुल्लु रमेश ठाकुर, मंडी तिलक राज शर्मा पूर्व विधायक, हमीरपुर विवेक कुमार, बिलासपुर मदन चौधरी व किन्नौर जिला में प्रताप नेगी को जिला समन्वयक बनाया गया है।
विनय कुमार ने सभी समन्वयकों से उन्हें दिए गए जिलों की जिम्मेदारी सही ढंग से निभाने व पंचायत स्तर पर मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान की दैनिक रिपोर्ट पीसीसी को देने को कहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed