मण्डी: सिक्योरिटी गार्डज व सुपरवाइजर के 150 पदों के लिए करसोग में 9 जनवरी को होंगे साक्षात्कार

मण्डी: प्रभारी उप रोजगार कार्यालय करसोग रोहित गुप्ता ने बताया कि एसआईएस इण्डिया लिमिटेड, आरटीए हमीरपुर, जिला हमीरपुर, हि.प्र. द्वारा सिक्योरिटी गार्डज व सुपरवाइजर के 150 पदों (नियमित केवल पुरूष) को भरने हेतु आवेदकों के साक्षात्कार लिए जाएगें, जिसके लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास/फेल व उससे अधिक, आयु सीमा 19-40 वर्ष होनी चाहिए। आवेदक की शारीरिक लम्बाई 168 से.मी. व उससे अधिक और भार 52 से 95 किलोग्राम होना चाहिए।

उन्होंने बताया कि चयनित आवेदकों को 8 घंटे की डयूटी के लिए 14 से 17 हजार रुपए व 12 घंटे की डयूटी के लिए 19 से 24 हजार रुपए प्रति माह वेतन प्रदान किया जाएगा।

चयनित आवेदकों को हिमाचल प्रदेश, गुजरात व चंडीगढ़ में नियुक्ति दी जा सकती है। अतः आवेदकों को सूचित किया जाता है कि 09 जनवरी, 2026 को सुबह 10ः30 बजे से दोपहर 02ः00 बजे तक अपने सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, आधार कार्ड, रिज्यूम, रोजगार पंजीकरण पत्र सहित उप-रोजगार कार्यालय करसोग, जिला मण्डी हि.प्र. में साक्षात्कार हेतु उक्त नियोक्ता के समक्ष उपस्थित हों जाए ताकि आवेदकों का साक्षात्कार हो सके।

उन्होंने बताया कि इस साक्षात्कार के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगे। यह सूचना जनहित में जारी की जा रही है ताकि अधिक से अधिक आवेदक इसका लाभ उठा सकें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed