शिमला शहर में पाइप्ड प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित
शिमला शहर में पाइप्ड प्राकृतिक गैस की आपूर्ति को लेकर बैठक आयोजित
कंपनी को एक हफ्ते में प्रस्तावित योजना की विस्तृत प्रेजेंटेशन देने के निर्देश
शिमला : उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में आज यहां शिमला शहर में गैस वितरण नेटवर्क के विकास और पाइप्ड प्राकृतिक गैस (PNG) की आपूर्ति से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक सिंघल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा, उपमंडलाधिकारी शिमला (शहरी) ओशिन शर्मा, डीएफएससी शिमला नरेंद्र धीमान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उपायुक्त ने कहा कि शहर में गैस वितरण नेटवर्क का विकास शहरी प्रदूषण कम करने, रसोई गैस सिलेंडरों पर निर्भरता घटाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। लेकिन इसके साथ साथ यह लोगों की सुरक्षा से जुड़ा हुआ एक अहम् विषय भी है जिस पर गंभीरता से विचार किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि शिमला शहर पूरा पहाड़ी पर बसा हुआ है और अन्य शहरों के मुकाबले यहां की भौगोलिक परिस्थिति भी अलग है। भूस्खलन के मध्यनजर पाइप लाइन को किस तरह से सुरक्षित रखा जा सकता है उस दृष्टि से भी विचार किया जाना चाहिए।
कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने प्रदेश के शिमला और मंडी शहर के लिए गैस वितरण नेटवर्क का प्रस्ताव दिया है और ऊंचाई की दृष्टि से यहां पर गैस वितरित करना सुरक्षित है। उपायुक्त ने कंपनी के अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर शिमला शहर के लिए प्रस्तावित योजना पर विस्तृत प्रेजेंटेशन देने को कहा ताकि इस पर आगे कार्य किया जा सके।