बिलासपुर: सीडीपीओ सदर के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 5 पद अधिसूचित

बिलासपुर: बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त 5 पदों को भरा जाना है, जिनमें आंगनबाडी कार्यकर्ता के 2 तथा सहायिकाओं के 3 पद शामिल है।

उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का एक-एक पद ग्राम पंचायत भाखडा के आंगनबाड़ी केन्द्र भाखड़ा-2, ग्राम पंचायत ग्वालथाई के आंगनबाड़ी केंद्र समतेहण-1 में भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी सहायिकाओं के एक-एक पद को ग्राम पंचायत मंडयाली के आंगनबाड़ी केन्द्र निमावाली, ग्राम पंचायत दबट के आंगनबाड़ी केंद्र दबट-1 तथा आंगनबाड़ी केन्द्र दबट-3 में भरा जाएगा।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के इन पदों के लिए प्रार्थी सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्र द्वारा लाभान्वित सर्वे क्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक ना हो एवं इस संबंध में आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी 02 जनवरी, 2026 सायं 5 बजे तक अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 06 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट में लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed