कुल्लू : हिमाचल प्रदेश स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड (एचपीएसईबीएल) के अंतर्गत विद्युत उपमंडल नगवाईं के तहत 11 केवी गड़सा फीडर की हाई वोल्टेज लाइन के खराब पुराने पोल बदलने और आवश्यक मरम्मत एवं रखरखाव कार्य के चलते 22 दिसंबर को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इस दौरान फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों हुरला, खड़ीसेरी, खडान, बहुगुणा, थरास, मथोगी, जैरु व आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि इस असुविधा के लिए सहयोग बनाए रखें तथा आवश्यक कार्य पूर्व में ही निपटा लें। विभाग द्वारा यह कार्य विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु किया जा रहा है।
यह जानकारी सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल नगवाईं द्वारा दी गई।