20 दिसम्बर को बिलासपुर के छडोल अनुभाग क्षेत्र के छडोल-कोठीपुरा फिडर में बंद रहेगी बिजली

बिलासपुर: सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल-1 बिलासपुर ई.सन्नी जगोता ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 दिसंबर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक छडोल अनुभाग क्षेत्र के छडोल-कोठीपुरा फीडर की आवश्यक मरम्मत कार्य व पेडों की कांट छांट करने के चलते विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने बताया कि छडोल अनुभाग के अंतर्गत कचौली, साई ब्राह्मणा, छडोल, कल्लर, गम्भर तथा आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस दौरान सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed