शिमला: टीडब्ल्यूडब्ल्यूओ, बीएसएनएल सर्किल ऑफिस, कसुम्पटी ने ‘उड़ान’ – विशेष बच्चों के केंद्र में की फल एवं मिठाई वितरित

शिमला: टेलीकॉम विमेंस वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन (TWWO), बीएसएनएल सर्कल ऑफिस, कसुम्पटी द्वारा न्यू शिमला, सेक्टर-2 स्थित ‘उड़ान’ — विशेष बच्चों के केंद्र में एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत बच्चों के कल्याण हेतु फल एवं मिठाई वितरित की गई।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व टीडब्ल्यूडब्ल्यूओ की अध्यक्ष श्रीमती शकुन सिंह द्वारा किया गया, जिसमें संगठन की अन्य सदस्यों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों एवं संस्था के कर्मचारियों में उत्साह और प्रसन्नता का वातावरण देखने को मिला।

इस अवसर पर 6 से 30 वर्ष आयु वर्ग के कुल 25 विशेष बच्चे उपस्थित रहे। ‘उड़ान’ केंद्र का मुख्य उद्देश्य विशेष बच्चों को सम्मानजनक एवं आत्मनिर्भर जीवन जीने के लिए सक्षम बनाना है, ताकि वे अपनी दैनिक आवश्यकताओं के लिए दूसरों पर कम निर्भर रहें।

कार्यक्रम के दौरान श्रीमती शकुन सिंह ने ‘उड़ान’ संस्था द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की तथा टीडब्ल्यूडब्ल्यूओ की सामाजिक कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने समाज के लोगों से भी अपील की कि वे विशेष बच्चों के लिए कार्यरत संस्थाओं को सहयोग प्रदान करें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed