उमंग फाउंडेशन पॉटर्सहिल में मनाएगा ‘विश्व पृथ्वी दिवस’, युवाओं को पृथ्वी के संरक्षण की दिलाएंगे शपथ

कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी भारतीय चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर एवं  दृष्टिबाधित पीएचडी स्कॉलर मुस्कान नेगी 

शिमला: उमंग फाउंडेशन विश्व पृथ्वी दिवस शनिवार को शिमला के पॉटर्स हिल में मनाएगा।  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हिमालयन फ़ोरेस्ट्री रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिक और विख्यात पर्यावरण विशेषज्ञ डॉ. वनीत जिस्टू होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय चुनाव आयोग की ब्रांड एम्बेसडर एवं  दृष्टिबाधित पीएचडी स्कॉलर मुस्कान नेगी करेंगी।

कार्यक्रम की संयोजक एवं हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बॉटनी में पीएचडी कर रही दिव्यांग जूनियर रिसर्च फेलो अंजना ठाकुर और सोशल वर्क की विद्यार्थी ऋतु वर्मा ने बताया की उमंग फाउंडेशन से जुड़े दिव्यांग एवं अन्य विद्यार्थियों को पृथ्वी के प्रति हमारे दायित्व का बोध कराने के लिए यह कार्यक्रम किया जा रहा है। 

विख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर वनीत जिस्टू युवाओं को संबोधित करेंगे और पृथ्वी के संरक्षण को लेकर अपने अनुभव सांझा करेंगे। मुस्कान नेगी पृथ्वी के संरक्षण में दिव्यांग युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालेंगी। अभी हाल ही में मुस्कान का चयन कॉलेज के कैडर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है।

कार्यक्रम में डॉ. वनीत जिस्टू युवाओं को पृथ्वी के संरक्षण के लिए शपथ भी दिलाएंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed