HRTC के MD संदीप कुमार ने धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाओं को जांचा, खुद बस चलाकर लिया जायजा

कांगड़ा: स्मार्ट सिटी के तहत 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला डिपो को मिली

हिमाचल:  प्रदेश पथ परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने धर्मशाला डिपो के लिए आईं इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाओं को स्वयं जांचा। उन्होंने खुद बस चलाकर इसका ट्रायल किया। उन्होंने धर्मशाला बस स्टैंड से लेकर माता कुनाल पत्थरी मंदिर तक बस चलाई और इस

HRTC के MD संदीप कुमार ने धर्मशाला में इलेक्ट्रिक बसों की सुविधाओं को जांचा

दौरान बस में मौजूद कंपनी के पदाधिकारियों को टेक्नीकल स्टाफ से बस में दी गई सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी के तहत 15 इलेक्ट्रिक बसें धर्मशाला डिपो को मिली हैं। इन्हें विभिन्न क्षेत्रों में चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू ने इन सभी बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करना था, लेकिन मौसम खराब होने के चलते मुख्यमंत्री का दौरा स्थगित होने के चलते शुभारंभ कार्यक्रम रद्द करना पड़ा। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed