ऊना: जेजों मोड़–टाहलीवाल चौक लिंक रोड के स्तरोन्नयन को 48.69 करोड़ की मंजूरी

ऊना: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप ऊना जिले को सड़क अधोसंरचना विकास के क्षेत्र में एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने जेजों मोड़ से टाहलीवाल चौक वाया भाई का मोड़ लिंक रोड़ के स्तरोन्नयन के लिए 48.69 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह स्वीकृति केंद्रीय सड़क एवं अवसंरचना निधि के अंतर्गत प्रदान की गई है।

इस परियोजना के तहत लगभग 17.50 किलोमीटर लंबे मार्ग का स्तरोन्नयन किया जाएगा। साथ ही पालकवाह, कांगड़ और बढ़ेडा में तीन महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण भी किया जाएगा, जिससे सड़क की वहन क्षमता, सुरक्षा और यातायात सुगमता में उल्लेखनीय सुधार होगा।

उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस स्वीकृति के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण मांग थी। उन्होंने कहा कि इस मार्ग के उन्नयन से औद्योगिक क्षेत्र टाहलीवाल, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों तथा सीमावर्ती इलाकों को बेहतर, सुरक्षित और निर्बाध कनेक्टिविटी प्राप्त होगी।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क के विकसित होने से आम जनता को सुरक्षित, तेज़ और सुविधाजनक आवागमन की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही व्यापार, उद्योग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच और अधिक सुदृढ़ होगी। परियोजना के निर्माण तथा उसके बाद के चरणों में स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के औद्योगिक एवं ग्रामीण क्षेत्रों को मजबूत सड़क नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed