शिमला: जाखू मंदिर के अंदर होगी चाँदी से नक्काशी; न्यास ने दी मंजूरी
शिमला: जाखू मंदिर के अंदर होगी चाँदी से नक्काशी; न्यास ने दी मंजूरी
शिमला: श्री हुनमान मंदिर न्यास समिति जाखू की बैठक उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित की गई। बैठक में मंदिर में विभिन्न विकासात्मक कार्यों को लेकर चर्चा की गई। उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बैठक मंे फैसला लिया गया कि मंदिर के गर्भ गृह के आसपास चांदी से की जाने वाली नक्काशी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। इसके साथ नक्काशी के डिजाईन की मंजूरी एसडीएम, न्यास के सदस्य और जिला भाषा अधिकारी संयुक्त रूप से देंगे। असल में न्यास के पास दानकर्ता ने प्रस्ताव रखा है कि मंदिर के गर्भ गृह में चांदी की नक्काशी करवाना चाहता है। इसी कड़ी में न्यास ने प्रस्ताव तैयार कर बैठक में रखा जिसको अब मंजूरी दे दी गई है। इस नक्काशी का सारा खर्च दानकर्ता द्वारा वहन किया जाएगा। बैठक में हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए 5 करोड़ 67 लाख रूपये की अनुमानित लागत से बने मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई है। इसमें प्लान के तहत यज्ञशाला, शू हाउस, नए शौचालय, दुकानें और शेड आदि बनना प्रस्तावित है। बैठक में मंदिर की बेबसाइट बनाने को लेकर प्रगति रिपोर्ट रखी गई। बेबसाईट का कार्य अंतिम चरण है। एक सप्ताह के भीतर बेबसाईट का कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।