केलांग: एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन मनाली द्वारा लाहौल उपमंडल की ग्राम पंचायत सिस्सु में पांच दिवसीय आइस स्केटिंग ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस आइस स्केटिंग ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 10 से 14 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। उन्होंने जिला व प्रदेश के अन्य जिलों के आइस स्केटिंग सीखने वाले इच्छुक बच्चों से आग्रह किया है कि वह 10 जनवरी 2025 से पूर्व इस कैंप में भाग लेने के लिए 7018927519 मोबाइल नंबर पर अपनी रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने जिला के अधिक से अधिक बच्चों से इस कैंप में भाग लेने का आग्रह किया है।