धर्मशाला: सचिव कांगड़ा जिला रैडक्रास सोसायटी ओपी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिला रैडक्रास सोसायटी, कांगड़ा द्वारा प्रयास भवन, धर्मशाला में जिला नशा निवारण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में 15 नशाग्रस्त व्यक्तियों को भर्ती करने का प्रावधान है तथा नशे की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों को परामर्शदाता एवं मनोवैज्ञानिक द्वारा निःशुल्क परामर्श का प्रावधान भी उपलब्ध है। नशे की लत से ग्रस्त हो चुके व्यक्तियों के ईलाज के लिये इस केन्द्र में पारिवारिक परामर्श, व्यक्तिगत परामर्श, कला चिकित्सा, योगा चिकित्सा, मनोरंजन चिकित्सा, भक्ति चिकित्सा, पुनरावृति निवारण चिकित्सा, व्यावसायिक पुनर्वास, आंतरिक खेल जैसी सुविधायें उपलब्ध हैं। नशा निवारण केन्द्र में भर्ती व्यक्तियों को निःशुल्क दवाईयाँ तथा काउन्सलिंग प्रदान की जाती है। केन्द्र में परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक, वार्ड ब्बाॅय तथा हाउसकीपिंग स्टाफ की टीम कार्यरत है । उन्होने बताया है कि नशा निवारण केन्द्र से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-224408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।