हिमाचल: प्रदेश राज्य मिल्क फेडरेशन ने गाय के शुद्ध देसी घी के दाम में प्रति लीटर 70 रुपये की बढ़ोतरी की है। अब 750 रुपये लोगों को देने होंगे। 15 नवंबर से घी के दामों में बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले घी का दाम 680 रुपये प्रति लीटर (900 ग्राम था)। फेडरेशन की ओर से घी के बेस प्राइज में बढ़ोतरी की हई है, जो अब 694 रुपये के करीब है। इसके अलावा इस पर पांच प्रतिशत जीएसटी और 10 फीसदी मार्जिन लगाने के बाद लोगों को घी 750 रुपये प्रति लीटर का पाउच मिलेगा। वहीं, टिन के डिब्बे के घी के दाम 760 रुपये प्रति लीटर हैं।