ताज़ा समाचार

शिमला: राजभवन के बाहर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन..

शिमला: शिमला में युवा कांग्रेस ने वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ प्रदर्शन किया है। युवा कांग्रेस ने कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से राजभवन तक मार्च निकाला और राजभवन के बाहर प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। इस दौरान पुलिस कर्मियों और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच धक्का मुक्की भी हुई। युवा कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी शेषनारायण ओझा ने कहा कि चुनाव आयोग की क्या मजबूरी है कि वोट चोरी को लेकर उठाए जा रहे हैं सवालों का कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। हिमाचल यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने भी भाजपा पर वोट चोरी के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता एक ही बार में अलग-अलग जगह पर जाकर वोट दे रहे हैं।ऐसा कांग्रेस नहीं कह रही, बल्कि यह चुनाव आयोग का डाटा कह रहा है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed