पदम पुरस्कार – 2026 के लिए नामांकन आमंत्रित

धर्मशाला : जिला भाषा अधिकारी, कांगड़ा स्थित धर्मशाला ने बताया कि भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले प्रतिष्ठित पदम विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री पुरस्कारों के लिए वर्ष 2026 के नामांकन आमंत्रित किए जा रहे हैं। ये पुरस्कार सभी क्षेत्रों/विषयों, जैसे कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान आदि में प्रतिष्ठित और असाधारण उपलब्धि/सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं।

उन्होंने बताया कि उपरोक्त विषयों में कार्यरत पात्र व्यक्तियों या संस्थाओं से आग्रह किया जाता है कि वे अपना नामांकन 6 जून तक जिला भाषा अधिकारी के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। नामांकन के साथ संबंधित व्यक्ति /संस्था की संपूर्ण उपलब्धियों का 800 शब्दों में नैरेटिव शैली में प्रशस्तिपत्र संलग्न किया जान आवश्यक है।

इसके अलावा उन्होंनं बताया कि नामांकन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु गृह मंत्रालय की वेबसाइट www.padmaawards.gov.in अवश्य देखें।

अवश्य देखें।
Padma Awards

सम्बंधित समाचार

Comments are closed