हमीरपुर: सेप्टिक टैंक में गिरने से सात वर्षीय बच्चे की मौत

हमीरपुर : जिला हमीरपुर में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां सेप्टिक टैंक में गिरने से 7 वर्षीय मासूम बच्चे की जान चली गई है। वहीं मृतक के परिजनों ने शिमला-मटौर फोरलेन निर्माण कार्य में जुटी कंपनी के खिलाफ इस बाबत पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू की गई है।

जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने खग्गल में सेप्टिक टैंक का ढक्कन खुला छोड़ दिया था। इस दौरान अमन शर्मा निवासी गांव खंगड़ का बेटा अचानक उसमें गिर गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को तुरंत सेप्टिक टैंक से निकालकर अस्पताल लेकर गए।

अस्पताल में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद बच्चे के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस अधीक्षक हमीरपुर डॉ. आकृति शर्मा ने खबर की पुष्टि की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed