विमल नेगी मौत मामला: एएसआई पंकज को उच्च न्यायालय से मिली जमानत
विमल नेगी मौत मामला: एएसआई पंकज को उच्च न्यायालय से मिली जमानत
शिमला: शिमला के बहुचर्चित विमल नेगी मौत से जुड़े मामले में सबूतों से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार निलंबित ASI पंकज शर्मा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है । न्यायमूर्ति वीरेंद्र सिंह की अदालत ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें राहत प्रदान की। करीब डेढ़ माह से जेल में बंद पंकज शर्मा को अब जमानत पर रिहा किया जाएगा। वह इस मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किए गए एकमात्र अभियुक्त थे । सीबीआई ने पंकज को इस मामले में पहली गिरफ्तारी के रूप में 14 सितंबर को बिलासपुर जिले के घुमारवीं स्थित उनके पैतृक घर से गिरफ्तार किया था ।
न्यायाधीश विरेंदर सिंह ने याचिका को स्वीकारते हुए शर्त लगाई है कि प्रार्थी बिना कोर्ट की इजाजत के देश से बाहर नहीं जाएगा। कोर्ट ने पंकज शर्मा को अभियोजन पक्ष के गवाहों पर कोई दबाव न बनाने व मामले के थ्यों से परिचित किसी भी व्यक्ति को ऐसा कोई प्रलोभन या या धमकी न देने के आदेश दिए हैं।