ताज़ा समाचार

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंची शिमला की परिमा जसवाल

हिमाचल: प्रदेश के हमीरपुर जिले की बेटी परिमा जसवाल (Parima Jaswal in KBC ) ने पांच साल की कठिन मेहनत और संघर्ष के बाद आखिरकार टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के मंच तक पहुँचकर अपनी कड़ी मेहनत का फल पाया। परिमा जसवाल, जो वर्तमान में शिमला  के घोड़ा चौकी क्षेत्र में रहती हैं, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से रसायन विज्ञान में स्नातक हैं।  उनके पिता, अमर चंद, गनाटी स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं और उनकी माँ, कमलेश कुमारी, हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में निजी सचिव के रूप में काम कर रही हैं। परिमा का छोटा भाई भी वर्तमान में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से बीसीए की पढ़ाई कर रहा है। अब परिमा सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए तैयारी कर रही हैं।

परिमा ने अपने इस ऐतिहासिक पल के लिए अपने परिवार, शिक्षकों और दोस्तों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और KBC टीम का भी धन्यवाद किया कि उन्होंने उन्हें इस मंच पर आने का अवसर दिया। खासकर अमिताभ बच्चन के साथ बिताए गए पल उनके लिए अविस्मरणीय रहे, इस बारे में परिमा ने अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह अनुभव उनके लिए जीवन भर की याद है और उन्हें आगे बढऩे में मदद करने वाला साबित होगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed