राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़े अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के दिए निर्देश
रिकांगपिओ : जनजातीय जिला किन्नौर के निचार उपमंडल की ग्राम पंचायत तराण्डा के थाच नाले में बादल फटने की घटना की सूचना मिलते ही राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने तुरंत संज्ञान लिया तथा राजस्व विभाग, जल शक्ति विभाग, बागवानी विभाग एवं लोक निर्माण विभाग को तत्काल मौके पर पहुंचकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री ने अवगत करवाया कि आज उनके पूह दौरे के कारण वे स्वयं मौके पर उपस्थित नहीं हो पाए, किंतु शीघ्र ही वे घटनास्थल का निरीक्षण करेंगे और स्थिति का जायज़ा लेंगे।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का त्वरित आंकलन कर राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाएं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।