हिमाचल, उत्तराखंड व गुजरात समेत 11 राज्यों पर दो लाख का जुर्माना

हमीरपुर : 3 पीजी संचालकों को जुर्माना

हमीरपुर :  खाद्य सुरक्षा एवं मानकों के उल्लंघन पर हमीरपुर के 3 पीजी संचालकों को 5-5 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य सुरक्षा एवं मानक) अनिल शर्मा ने बताया कि विभाग में पंजीकृत हमीरपुर के 24 पीजी का नियमित रूप से निरीक्षण किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि हाल ही में किए गए निरीक्षण के दौरान 3 पीजी संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें 5-5 हजार रुपये का जुर्माना किया गया है।

सहायक आयुक्त ने कहा कि जिन पीजी संचालकों ने अभी तक अपना पंजीकरण नहीं करवाया है, वे इस प्रक्रिया को अतिशीघ्र पूर्ण करें, अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed