DC राहुल कुमार बोले- प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के लक्ष्यों को 30 सितंबर तक करें पूरा

योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाली 12 ग्राम पंचायतों को किया सम्मानित

उपायुक्त ने की पीएमएजीवाई के तहत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति बैठक की अध्यक्षता

बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि जिला में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के अंतर्गत चयनित गांवों की संबंधित ग्राम पंचायतें आगामी 30 सितंबर तक निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाए। उपायुक्त आज यहां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अभिसरण समिति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति करने वाली 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सचिवों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि जिला बिलासपुर में जनगणना वर्ष 2011 के आंकड़ों के अनुसार 500 से अधिक आबादी तथा 40 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति बहुल 25 गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में शामिल किया गया है। पीएमएजीवाई योजना के माध्यम से इन चयनित गांवों में दस विभिन्न कार्यक्षेत्रों में 50 समाजिक-आर्थिक निगरानी योग्य संकेतकों के माध्यम से व्यापक सुधार लाना हैं।

उन्होंने कहा कि चयनित गांवों में जिन कार्यों को वर्तमान में किसी भी राज्य या केंद्र योजना के अंतर्गत पूर्ण नहीं किया जा सकता है को इस योजना के गैप फ़िलिंग (अंतर पाटन) निधि से पूर्ण किया जाना है। साथ ही चयनित गांव में राज्य की विभिन्न योजनाओं के अभिसरण (कन्वर्जेंस) द्वारा गांव में विकासात्मक कमियों को भी पूर्ण करना है। इस योजना के तहत चयनित प्रत्येक गांव में 20-20 लाख रूपये की धनराशि मुहैया कराई गई है। उन्होंने सभी चयनित गांव की ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सचिवों से गांव विकास योजना के तहत निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित बनाने को भी कहा ताकि जिला बिलासपुर इस योजना के समयबद्ध क्रियान्वयन में अग्रणी बन सके।

राहुल कुमार ने कहा कि योजना में चयनित सभी 25 गांवों में विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत कुल 4761 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है, जिनमें से 4623 को लाभान्वित किया जा चुका है जो कुल लक्ष्य का 97 प्रतिशत है। उन्होंने विभागीय योजनाओं के शत प्रतिशत संतृप्ति (सैचुरेशन) लक्ष्यापूर्ति के लिए सभी संबंधित विभागों से समन्वित होकर कार्य करने के भी निर्देश दिये।

उपायुक्त ने योजना के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाली 12 ग्राम पंचायतों के प्रधानों व सचिवों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन ग्राम पंचायतों ने इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित बनाया है जो दूसरी ग्राम पंचायतों के लिए एक उदाहरण है। उन्होंने शेष पंचायतों को भी इस योजना के माध्यम से निर्धारित लक्ष्यों को आगामी 30 सितंबर तक पूर्ण करने को भी कहा ताकि जिला बिलासपुर में चयनित सभी 25 गांवों में योजना के शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

उन्होंने इस योजना के बेहतर क्रियान्वयन में अच्छा प्रदर्शन करने वाली ग्राम पंचायतों के साथ-साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों की भी प्रशंसा की तथा उम्मीद जताई की सभी के समन्वित प्रयासों से योजना के निर्धारित लक्ष्यों को जल्द हासिल कर लिया जाएगा।

बैठक में प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की गई तथा गांव विकास योजना में पुराने स्वीकृत विकास कार्यों की जगह नए विकास कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक का संचालन जिला कल्याण अधिकारी आर.सी. बंसल ने किया तथा योजना के तहत हुई प्रगति की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की।

पीएमएजीवाई के तहत इन 12 पंचायतों को किया सम्मानित

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत बेहतर

प्रदर्शन करने वाली 12 ग्राम पंचायतों जिनमें सदर ब्लॉक की बिनोला, भोली, दियोली, कोठीपुरा एवं ओयल, झंडुता ब्लॉक की बाला, डुडियां, तथा पपलोआ, घुमारवीं ब्लाॅक की पनोह और पटटा तथा श्री नैना देवी जी ब्लॉक की ग्वालथाई पंचायत शामिल है को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

इसके अतिरिक्त बीडीओ सदर बबीता धीमान, बीडीओ स्वारघाट विनय शर्मा, तहसील कल्याण अधिकारी सदर बनीता बंसल, तहसील कल्याण अधिकारी श्री नैना देवी जी सुरेन्द्र पाल तथा जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय के कंप्यूटर संचालक अक्षय कुमार को भी सम्मानित किया गया।

बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी हरीश मिश्रा सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला के सभी खंड विकास तथा तहसील कल्याण अधिकारियों सहित चयनित गांवों के प्रधान व सचिवों सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed