ताज़ा समाचार

CBSE 10वीं में दयानंद स्कूल शिमला का शानदार प्रदर्शन; वैष्णवी राठौर और अनुष्का ठाकुर ने 98.6 % लेकर किया टॉप

शिमला: सीबीएसई दसवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम आते ही  दयानन्द स्कूल शिमला परिसर में खुशी की लहर छा गई। शिमला

प्रिंसिपल अनुपम ने सभी, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए दी शुभकामनाएं

जिला के प्रतिष्ठित विद्यालय दयानन्द पब्लिक स्कूल शिक्षा शिमला का दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। वैष्णवी राठौर और अनुष्का ठाकुर ने 98.6% लेकर प्रथम स्थान, वैदही सूद और धृतिका ने 98% लेकर द्वितीय, नियति चंदेल ने 97.6% अंक लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया । कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत था। परीक्षा परिणाम में 41 छात्रों ने 90% से अधिक, 80% से 89% से अधिक 39 और 70% से 79% के बीच 28 छात्र रहे । परिणाम आते ही छात्र विद्यालय परिसर पंहुचे, प्रिंसिपल अनुपम ने सभी, अध्यापकों, छात्रों और अभिभावकों को बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयासरत रहें और भविष्य में प्रगति की राह पर अग्रसर रहें।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed