शिमला: दयानन्द स्कूल शिमला का सीबीएसई बारहवीं कक्षा का वार्षिक परिणाम शानदार रहा। शिमला जिला के प्रतिष्ठित विद्यालय दयानन्द पब्लिक स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा । विद्यालय स्तर पर अनुष्ठा शर्मा (कला संकाय) ने 97.8% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, अदव्य सूद (नॉन मेडिकल) ने 97.4% अंक सहित द्वितीय स्थान, दिव्य कश्यप ने 97% लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
और अभिभावकों को बेहतरीन परीणाम के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरन्तर प्रयासरत रहें और भविष्य में प्रगति की 
