हिमाचल: पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की हमीरपुर डिपो की बस पर कुछ अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। घटना में चालक, परिचालक और यात्रियों को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस के शीशे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह हमलावरों ने बस पर लाठियों से हमला कर शीशे तोड़ दिए।
घटना मंगलवार देर शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर डिपो की बस (एचपी 67 ए-1321) पर अज्ञात हमलावरों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। इस घटना से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। बस चंडीगढ़ से हिमाचल के हमीरपुर जा रही थी। रोडवेज की बस चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित आईएसबीटी से चली थी। बस अभी खरड़ ही पहुंची थी कि एक गाड़ी ने उसे ओवरटेक करते हुए रुकने का इशारा किया। चालक ने जब बस रोकी तो अचानक ही गाड़ी से कुछ लोगों ने निकलकर बस के शीशों पर वार किया और शीशे तोड़ दिए। बस में लगभग 25-26 यात्री सवार थे, जो हमले से घबरा गए। हमला करने के बाद हमलावर भाग गए। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।