नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया 27500 का चालान
नशे में वाहन चलाना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया 27500 का चालान
मनाली: मनाली के सोलंगनाला में नशे में वाहन चलाना पंजाब के पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने नशे में वाहन चलाने पर कुल 27,500 का चालान कटा। हालांकि, पर्यटक ने एक अन्य वाहन को टक्कर मारकर नुकसान भी पहुंचाया था। लेकिन दोनों में समझौता होने के कारण मामला दर्ज नहीं हुआ।
पंजाब नंबर की थार सोलंगनाला से मनाली व दिल्ली नंबर की जीप कंपास गाड़ी मनाली से सोलंगनाला की तरफ जा रही थी। थार गाड़ी सड़क पर बर्फ जमी होने के कारण स्किड होकर जीप कंपास से टकरा गई जिस कारण दोनों वाहनों को नुकसान हुआ था, लेकिन मौके पर किसी को कोई चोट नहीं लगी। दोनों वाहन चालकों का आपसी सहमति से समझौता हो गया। लेकिन पीबी-10-जेडबल्यू-8477 नंबर की थार गाड़ी चालक सरनजोत सिंह निवासी लुधियाना पंजाब नशे की हालत में प्रतीत हो रहा था। जिसका लापरवाही से वाहन चलाने और मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किया गया।
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नशे में वाहन चलाने पर 25 हजार और लापरवाही से वाहन चलाने पर 2500 का चालान किया गया है।