हिमाचल: विधानसभा में गूंजा HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मामला…
हिमाचल: विधानसभा में गूंजा HRTC बसों पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने का मामला…
हिमाचल: पिछले दिनों हिमाचल में कुछ पंजाबी टूरिस्ट जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर घूम रहे थे। वहीं, एक रोडवेज बस पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाते भी दिखें। जिसके बाद स्थानीय लोगों के अवरोध से इन्हें हटवाया गया। सोशल मीडिया पर भी ऐसी वीडियो खूब वायरल हो रही हैं। आज सदन में यह मुद्दा जमकर गूंजा। जिसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने चिंता जताते हुए इस पर संज्ञान लेना का आश्वासन दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंगलवार को विधानसभा में प्रश्नकाल के बाद प्वाइंट ऑफ ऑर्डर के तहत यह मामला उठाया। जयराम ठाकुर ने कहा कि मनाली डिपो की बस के चालक को तलवारें दिखाकर रोकने के लिए बाध्य किया गया। बस रोकने के बाद उस पर भिंडरावाले के पोस्टर चिपकाएं गए। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मामला उठाते हुए कहा कि पड़ोसी राज्यों के नौजवान हुड़दंग मचाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सभी का स्वागत है, लेकिन माहौल खराब करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए। क्या मुख्यमंत्री पंजाब सरकार से इस बारे में बात कर इस मुद्दे को उठाएंगे और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाएंगे! इन सारी बातों का गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि एचआरटीसी बस व अन्य वाहनों में भिंडरावाले के पोस्टर लगाने के मामले में वह पंजाब के मुख्यमंत्री से बात करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि पोस्टर लगाने को लेकर एफआईआर भी दर्ज की गई है।
कुल्लू मनाली में स्थानीय लोगों और बाहरी राज्यों के युवकों के बीच भिंडरावाले के झंडे को लेकर झड़प भी हो चुकी है। जब पंजाब से आए कुछ पर्यटक भिंडरावाला के झंडे और पोस्टर लेकर पहुंचे, लेकिन स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया था। कुल्लू में इस संबंध में पांच एफआईआर हो चुकी हैं। मनाली और मणिकर्ण थानों में अलग अलग मामले दर्ज किए गए हैं।