मैहतपुर (ऊना ): नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां छत पर कपड़े उतारते समय 28 वर्षीय महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतका महिला की पहचान राधिका पत्नी दीपक कुमार, निवासी वार्ड-4 मैहतपुर बसदेहड़ा के रूप में हुई है। मैहतपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर मैहतपुर बसदेहड़ा निवासी राधिका अपनी छोटी बेटी को कमरे में छोडक़र छत पर गई, जहां लोहे की तार से कपड़े उतारते समय तार में अचानक करंट दौड़ गया, जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान स्कूल से घर पहुंची राधिका की दूसरी बेटी ने जब मां को छत्त पर अचेत देखा तो जोर-जोर से शोर मचाया। चिल्लाने की आवाज सुन मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने पाया कि राधिका की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो चुकी है। एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।